बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CM नीतीश की मौजूदगी में बुजुर्ग सूरज मांझी ने फहराया तिरंगा - महादलित टोला में झंडातोलन कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा बिहार विकास की तरफ निरंतर बढ़ रहा है. सुखाड़ और बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार में लगातार पेड़ लगाए जाएंगे जो पर्यावरण को सुरक्षित करने में योगदान देगा.

मसौढ़ी में झंडातोलन कार्यक्रम

By

Published : Aug 15, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 3:16 PM IST

पटना: मसौढ़ी के श्रीपालपुर गांव के महादलित टोला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में एक विशेष झंडातोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नीतीश कुमार की उपस्थिति में गांव के ही एक बुजुर्ग सूरज मांझी ने झंडा फहराया. मौके पर कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया.

मसौढ़ी के महादलित टोला में झंडातोलन कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों को योजना का लाभ सांकेतिक रूप से दिया गया. जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महादलित टोला में झंडातोलन की सुरुआत 2011 में की गई थी. इसका उद्देश्य समाज के हर तबके को राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना था. महादलितों के अंदर यह आत्मविश्वाश पैदा हो कि यह राष्ट्र उनका भी है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

जल जीवन हरियाली अभियान पर जोर
मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा बिहार विकास की तरफ निरंतर बढ़ रहा है. सुखाड़ और बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार में लगातार पेड़ लगाए जाएंगे जो पर्यावरण को सुरक्षित करने में योगदान देगा.

Last Updated : Aug 15, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details