बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंडोत्तोलन के बाद मांझी की अपील- देश में अखंडता और एकता को बचा कर रखें लोग

झंडा फहराने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि भारत अखंड रहे और लोगों के बीच सद्भाव बना रहा इसका प्रयास सतत होना चाहिए.

झंडोत्तोलन करते जीतन राम मांझी

By

Published : Aug 15, 2019, 2:54 PM IST

पटनाः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पटना कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झंडा फहराया. झंडोत्तोलन के बाद जीतन राम मांझी ने देश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ देश के मुल्यों को बचाए रखने की अपील की.

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

देश की एकता व अखंडता बनी रहे
झंडे की सलामी के साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता के मूल्य अक्षुण्ण रहें, देश की अखंडता बनी रहे, लोगों के बीच भाईचारा रहे, यही हमारा सोचना है. जनता में हम यही संदेश देते हैं. भारत अखंड रहे और लोगों के बीच सद्भाव बना रहा इसका प्रयास सतत होना चाहिए.

हर जगह फहरना चाहिए तिरंगा
इसके अलावा उन्होंने ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर में आज तिरंगा फहराया गया है, निश्चित तौर पर हम इससे खुश हैं. लेकिन आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यही तिरंगा उन पार्टी के दफ्तर में भी फहरना चाहिए जहां अभी भी तिरंगा नहीं फहराया जाता. क्योंकि कुछ संगठन तिरंगा को नहीं मानते हैं.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पटना कार्यालय में झंडोत्तोलन

चारों ओर स्वतंत्रता दिवस की धूम
बता दें कि आज पूरे भारत में 73 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. यह स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी खास है, क्योंकि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार वहां राष्ट्रीय धवज फहराया गया. लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. बिहार के भी तमाम जिलों में देश की अजादी का जश्न मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details