बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के गांधी मैदान में हुआ झंडोत्तोलन, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की थीम पर निकाली गयी झांकी

स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ के अवसर पर मसौढ़ी के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर निकाली गयी झांकी आकर्षण का केंद्र रही. पढ़ें रिपोर्ट.

झांकी
झांकी

By

Published : Aug 15, 2021, 3:58 PM IST

मसौढ़ीःआज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ(75th anniversary of independence) मना रहा है. कोरोना (Corona) को देखते हुए मसौढ़ी के गांधी मैदान में सामूहिक झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) किया गया जहां सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान कई झांकियां निकाली गयीं. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की थीम की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही.

ये भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

गांधी मैदान में आयोजित सामूहिक झंडोत्तोलन में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. कोरोना के खतरे को देखते हुए 4 विभागों द्वारा झांकी का आयोजन किया गया. इसमें समेकित बाल विकास परियोजना ने रेड क्रॉस, अग्निशमन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झांकी का आयोजन किया गया.

देखें वीडियो

झांकी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, जल जीवन हरियाली, प्रदूषण बचाओ, कोविड-टीकाकरण पर झांकी का आयोजन किया गया और सभी को पुरस्कृत भी किया गया. स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 दौरान काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन करने के बाद सीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए कई बड़े ऐलान किए.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश... पीएम मैटेरियल' पर पारस की खरी-खरी, मोदी सुपर PM, 2029 तक वैकेंसी नहीं

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि राज्य के सरकारी खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है. मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details