बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मौके पर किलकारी में झंडोत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

बाल भवन किलकारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और झंडोत्तोलन कर 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने बिहार की गाथा गीत की प्रस्तुति देकर देशवासियों के जज्बे को बढ़ाने का संदेश दिया.

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन

By

Published : Jan 26, 2021, 3:18 PM IST

पटना:राजधानी के किलकारी बाल भवन में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले किलकारी निदेशक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के जरिए झंडे को सलामी दी. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

झंडे को दी गई सलामी
संगीत विधा के बच्चों ने मेरा देश है महान गीत की प्रस्तुति दी. जिसके बाद बच्चों ने बिहार की गाथा गीत की प्रस्तुति देकर देशवासियों के जज्बे को बढ़ाने का संदेश दिया. इस गीत को किलकारी के लेखन विधा के अतुल रॉय ने लिखा है. जिसे संगीत विधा के बच्चों की ओर से कंपोज किया गया. वहीं, बच्चों की ओर से कई नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
वहीं, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि बहुत सी कुर्बानियों के बाद हमारा देश आजाद हुआ है. हमारे देश में संविधान लागू किया गया. वहीं, ज्योति परिहार ने बताया कि लंबे समय के बाद किलकारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों में उत्साह बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details