बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna High Court News: चीफ जस्टिस संजय करोल ने फहराया राष्ट्र ध्वज, समारोह में जज, वकील समते कई अधिकारी हुए शामिल - etv news

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court News) के परिसर में चीफ जस्टिस संजय करोल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर हाईकोर्ट के जज, सेवानिवृत जज, महधिवक्ता पी के शाही, बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे, पढ़ें पूरी खबर...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Jan 26, 2023, 11:01 PM IST

पटना:74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाईकोर्ट में झंडात्तोलन किया गया. पटना हाईकोर्ट के परिसर में चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने प्रातः दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. यह कार्यक्रम पटना हाईकोर्ट के पश्चिमी लान में संपन्न हुआ. इस अवसर हाईकोर्ट के जज, सेवानिवृत्त जज, महधिवक्ता पी के शाही, बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिकारीगण समेत अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट की महिला वकीलों की मांग, छेड़छाड़ मामले की हो स्वतंत्र एजेंसी से जांच

पटना हाईकोर्ट में झंडात्तोलन: चीफ जस्टिस संजय करोल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के साथ ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय गान की धुन बजायी, राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के पश्चात् चीफ जस्टिस संजय करोल अतिथियों से जा कर मिले. इसके बाद इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हो गया. करोना सम्बन्धी पाबन्दियों में छूट के कारण आज यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी तादाद में लोग उपस्थित हुए.

सूबे में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस :गौरतलब है किबिहार के कोने-कोने में गणतंत्र दिवस (Republic Day Celebration ) पर झंडोत्तोलन किया गया. हर जिले में समाहरणालय से लेकर सुदूर गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी तक में तिरंगा फहराया गया. कई जगह सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शहरों से लेकर गांवों और टोलों में छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में तिरंगा थामे प्रभात फेरी निकाली.

विधान परिषद में झंडोत्तोलनः गणतंत्र दिवस के मौके पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार विधान परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार सिंह के अलावा कई अन्य विधान परिषद और विधायक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details