पटना:पूरा बिहार आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गया है. राजधानी से लेकर तमाम जिलों में लोग राष्ट्रीय पर्व की खुशियों में डूबे हैं. पटना के बीजेपी कार्यालय में संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष दिवेश चंद्र सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने अपने वीर सपूतों को याद करते हुए झंडे को सलामी दी और राष्ट्रीय गान गाया.
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा देश, पटना के बीजेपी कार्यालय में फहराया गया तिरंगा
पटना के बीजेपी कार्यालय में संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष दिवेश चंद्र सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
जश्न-ए-आजादी
इधर, आरजेडी दफ्तर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तिरंगा फहराया. उन्होंने कार्यालय में उपस्थित तमाम सदस्यों को संविधान की शपथ दिलाई. नारी उत्थान और दहेज प्रथा का विरोध करने की भी शपथ दिलाई गई. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भी झंडोत्तोलन हुआ. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों और राज्य के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम
आज पूरा देश 73 में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. इससे पहले उन्होंने राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद सीएम ने कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उन तमाम वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने देश के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दिया.