बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manish Kashyap: ज्यूडिशियल कस्टडी से दी थी 'सरकार को चुनौती', अब एस्कॉर्ट में शामिल पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड - मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को चुनौती दी

जेल में रहने के बावजूद जिस तरह से पिछले दिनों यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पेशी के दौरान पटना सिविल कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जेल में हो रहे कथित कारनामे का खुलासा किया और राज्य सरकार पर आरोप लगाए, उसके बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे थे. आखिरकार अब मामले में कार्रवाई हुई है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

मनीष कश्यप
मनीष कश्यप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 2:58 PM IST

पटना:यूट्यूबर मनीष कश्यपके साथ एस्कॉर्ट कर रहे पांच पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई के निर्देश पर पटना एसएसपी ने उन सभी के खिलाफ ये एक्शन लिया है. ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए भी उसने जिस तरह से मीडिया से बातचीत की थी और सिस्टम पर गंभीर लगाए थे, वह बेहद गंभीर मामला था. जब वह ये सब कुछ कह रहा था, तब किसी पुलिसकर्मी ने उसे बोलने से नहीं रोका.

ये भी पढ़ें: Manish Kashyap : 'कोर्ट में सीने से लिपट खूब रोई मां'.. यूट्यूबर मनीष कश्यप की ललकार- 'फौजी का बेटा हूं.. झूकूंगा नहीं'

क्या है मामला?: दरअसल, तीन दिन पहले मनीष कश्यप ने ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए भी मीडिया कर्मियों से बातचीत की थी. उसने बिहार सरकार और पूरे सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाया था. जिसे आपत्तिजनक मानते हुए मामले में जांच का आदेश दिया गया. वहीं स्कॉट में तैनात पांचों पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांग गया.

पत्रकारों के सामने क्या कहा था मनीष ने?:ज्यूडिशियल कस्टडी में रहने के बावजूद उसने जिस अंदाज में पत्रकारों से बात की थी, उसको लेकर सवाल उठने लगे थे. उसने कहा था, 'गांजा से लेकर स्मैक तक से लेकर सब कुछ पहुंचता है. यहां तक कि चाकू-बंदूक पहुंचवाकर मरवा देगा ये लोग. मुझे फिर से झुकाने का प्रयास करेगा ये लोग लेकिन मैं फौजी का बेटा हूं. मर जाऊंगा लेकिन नहीं झुकूंगा इन लोगों के सामने. वादा करता हूं. एक दिन हम सरकार बनाएंगे और चलाएंगे भी और दिखाएंगे भी कि किस प्रकार से सरकार चलती है.' इस दौरान मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव को भी चुनौती दी थी.

मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज:आपको बताएं कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की पिटाई का फर्जी वीडियो प्रसारित करने का गंभीर आरोप है. तमिलनाडु सरकार ने उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत भी मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही वह कई अन्य मामलों में नामजद अभियुक्त है. आर्थिक अपराध इकाई ने भी उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. काफी समय तक वह तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद था. फिलहाल बेऊर जेल में बंद है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details