बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश - etv news

बिहार में पांच पुलिस अधियाकारियों का तबादला किया गया है. बिहार गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. खबर में ट्रांसफर होने वाले अधिकारी का विवरण देखें-

तबादले
तबादले

By

Published : Oct 22, 2021, 10:42 PM IST

पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग (Home Department) के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर 5 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर (Transfer) किया है. महेन्द्र कुमार बसंत्री रोहतास से ASP पुलिस हेडक्वार्टर के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. वहीं सुबोध कुमार चौधरी DSO बीएमपी-18 डुमरांव बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- पटनाः बाबूजी को मार दिया....अब कहता है तुमको गोली मार देंगे....बोले नीतीश- DGP को फोन लगाओ...

संजय कुमार सुमन को डीएसपी बीएमपी-19 बेगूसराय, राजू कुमार सिंह डीएसपी (रक्षित) पटना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल से बिहार राज में प्रतिनियुक्त उप समादेष्टा स्तर के पदाधिकारी में मुकेश कुमार संबरिया, उप समादेष्टा कोबरा बटालियन से आए हुए थे जो अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के पदस्थापना के प्रतीक्षा में थे उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्यबल बिहार पटना बनाया गया है.

5 पुलिस पदाधिकारी का हुआ ट्रांसफर

बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा पांचों पदाधिकारियों को अगले आदेश तक अपने स्थान पर पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.

5 पुलिस पदाधिकारी का हुआ ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details