बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बढ़ाई गई सख्ती: जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस की 5 कम्पनियां तैनात - ADG Jitendra Kumar

बिहार में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में पटना में जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस की 5 कम्पनियां लगाई गई हैं. साथ ही साथ अन्य जिले को लेकर पुलिस मुख्यालय समीक्षा कर रहा है कि कहां कितना बल चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : May 6, 2021, 9:07 PM IST

पटना में बढ़ाई गई सख्ती: जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस की 5 कम्पनियां तैनात

पटना: बिहार में कोरोनामहामारी से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी पटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद राज्य सरकार पूरी तरह एक्शन में आ गई और बिहार में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से राजधानी पटना में लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन आम लोगों से कड़ाई से कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

''बिहार पुलिस कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करवाने में जवान और अधिकारी जुटे हुए हैं. मास्क चेकिंग के साथ-साथ वाहन चेकिंग और बेवजह सड़कों पर निकलने वाले आम जनों पर कार्रवाई की जा रही है. जरूरत पड़ने पर पुलिस आम जनों पर सख्ती से भी पेश आ रही है.''-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें-सड़कों पर बेवजह तफरी मारनेवालों की पिटाई, लॉकडाउन के दूसरे दिन DM, SSP ने संभाला मोर्चा

बता दें किबढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. गुरुवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन था. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पटना की सड़कों पर लगातार प्रशासन चौकस नजर आया. हर आने वाले और जाने वाले लोगों से कारण पूछा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details