पटना: आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेल का बिहार सरकार से करार है कि दीघा रेल खंड के बदले बिहार सरकार हार्डिंग पार्क की जमीन देगी, जिसकी सहमति भी बन गई और डीपीआर भी पूर्व मध्य रेल ने तैयार कर लिया है. बहुत जल्द हॉर्डिंग पार्क के जमीन पर नया स्टेशन बनने का नींव रखा जाएगा ,जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
यह भी पढ़ें-LJP से निष्कासित केशव सिंह 208 बागी नेताओं के साथ जेडीयू में शामिल
'अब रेलवे भी रेल यात्रियों को सहूलियत देने की तैयारी बहुत जल्द शुरू करने जा रही है. हार्डिंग पार्क के जमीन पर पूर्व मध्य रेल अंतर्गत पांच प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन बनने जा रहा है. इस स्टेशन में सबसे खास बात यह होगी कि एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सबवे का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.'- राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल यात्रियों को होगी काफी सहूलियत
बिहार सरकार और रेल मंत्रालय के बीच ये काम प्रक्रियाधिन है, लेकिन रेलवे प्रशासन डीपीआर बना चुकी है. इस साल के अंत तक हार्डिंग पार्क की जमीन पर काम शुरू कर लिया जाएगा.
- पटना जंक्शन का ही ये नया स्टेशन एक्सटेंशन होगा.
- पटना जंक्शन से शुरू और अंत होने वाली ट्रेनों को इस प्लेटफॉर्म पर ठहराव दिया जाएगा.
- साथ ही 5 प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन का लाभ उत्तर बिहार के रेल यात्रियों को मिलेगा.
- इस नए स्टेशन से ही उतर बिहार की तरफ चलने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा
- दीघा रेल ब्रिज दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है.
- काम पूरा हो जाने के बाद उत्तर बिहार के रूटों पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
'परियोजना पर हो रहा है काम'
विद्युतीकरण रेल ट्रैक दोहरीकरण जैसी कई परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है.
- ऐसे में हार्डिंग पार्क की जमीन पर बनने वाला नया स्टेशन का काम काफी महत्वपूर्ण है, और अब किसी प्रकार की कोई बाधा बिहार सरकार और रेल मंत्रालय के बीच नहीं है.
- पूर्व मध्य रेल और खास करके राजधानी पटना के लिए ये परियोजना काफी चुनौतीपूर्ण है.
- इस परियोजना का काम साल के अंत तक शुरू किया जाएगा.
2024 तक पूरा करने का लक्ष्य
बहुत कम समय में इस काम को पूरा किया जाएगा. सीपीआरओ ने बताया कि बजट को लेकर किसी प्रकार की रुकावट ना हो इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. और आने वाले दिनों में यह परियोजना अति महत्वकांक्षी योजना है. इसके पूरा होने में भले ही थोड़ा समय लगेगा लेकिन पूर्ण हो जाने के बाद इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती
जिस तरह से हार्डिंग पार्क की जमीन पर सैकड़ों लोगों ने तंबू लगाकर अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में इन लोगों को हटाने में रेलवे प्रशासन को काफी पापड़ बेलना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन को इन्हें यहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
राजधानी का होगा सौंदर्यीकरण
इस नये पांच प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन के बन जाने से राजधानी पटना का सौंदर्यीकरण होगा और राजधानी की चमक और बढ़ जायेगी. यही वजह है कि पूर्व मध्य रेल के लिए यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.