बाढ़:सालिमपुर थाना क्षेत्र के डोमा-करौता गांव में छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी और चाकूबाजी हुई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाढ़: तंज कसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 घायल - मारपीट
जिले में तंज कसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में 5 लोग जख्मी हो गए.
तंज कसने को लेकर हुआ विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग कहीं जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग उसे देख कर स्वरूप कुछ अटपटे ढंग से हंसी मजाक करने लगे. इसे सुन दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट की घटना में 5 लोग जख्मी हो गए, जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सालिमपुर थाना को इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कारने में जुट गई. साथ ही मारपीट में शामिल लोगों की खोज की जा रही है.