पटना:कोरोना का संक्रमण पूरे बिहार में चरम सीमा पर है. दिनों-दिन लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है. कोरोना पर काबू कैसे पाया जाये, इसके लिये पूरे विश्व में रिसर्च हो रहा है. लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिलने के कारण कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं मंगलवार को एनएमसीएच में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई.
पटना: NMCH में कोरोना से 5 मरीजों की मौत, स्वास्थय विभाग में हड़कंप - एनएमसीएच में कोरोना से 5 की मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थय विभाग परेशान है. सभी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.
पांच मरीजों की मौत
सरकार की ओर से घोषित कोविड हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की शाम कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. जिसमें मोतिहारी निवासी 63 वर्षीय, रोहतास निवासी 65 वर्षीय, छपरा निवासी 56 वर्षीय, मधेपुरा निवासी 53 वर्षीय महिला और पटना निवासी 70 वर्षीय मरीज शामिल हैं.
निजी संस्थान में चल रहा था इलाज
सभी मरीज कोविड-19 के साथ कैंसर, ब्लड सुगर, हार्ट जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. जिनका इलाज किसी ना किसी निजी संस्थान में चल रहा था. लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सभी अलग-अलग समय में भर्ती हुए. इलाज के दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई. इस अस्पताल में मरने वालों की संख्या अब तक 69 हो गई है.