बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल फीवर: अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, PHC में बच्चों के लिए ऑक्सीजन युक्त 5 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश

राजधानी पटना में वायरल फीवर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से ऑक्सीजन युक्त पांच बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

ऑक्सीजन युक्त बेड
ऑक्सीजन युक्त बेड

By

Published : Sep 12, 2021, 9:40 AM IST

पटना:राजधानी पटना के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर (Viral Fever) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) एक्टिव हुआ है और सिविल सर्जन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Primary Health Centers) पर बच्चों के लिए अलग से ऑक्सीजन युक्त पांच बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने वायरल फीवर को लेकर लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- AES, डेंगू, वायरल फीवर के बाद अब बिहार में स्वाइन फ्लू की दस्तक, बचाव से संभव है इलाज, जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर

बता दें कि पटना के ग्रामीण इलाकों में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे लगातार बच्चे बीमार हो रहे हैं और उन्हें तेज बुखार, खांसी, हफ़नी और कफ जैसी शिकायतें आ रही हैं. यह बीमारी अब धीरे-धीरे सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दी है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. पटना सिविल सर्जन विभा सिंह ने पटना ग्रामीण इलाके के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया है कि वायरल फीवर से ग्रसित बच्चों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त पांच बेड की व्यवस्था करें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-वायरल फीवर: NMCH में एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज, दवाओं का भी टोटा

इस संबंध में सिविल सर्जन विभा सिंह ने बताया कि वायरल फीवर की संख्या बढ़ी है, लोग अस्पताल आ रहे हैं और इलाज कराकर ठीक होकर जा रहे हैं. अभी तक हमारे यहां किसी भी पीएचसी में किसी प्रकार की कैजुअल्टी होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन फिर भी हम सारे अस्पतालों के विभागा अध्यक्ष के साथ बात कर रहे हैं और लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों से अपील है की इसको लेकर पैनिक नहीं हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details