बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय का बदला लुक, CM नीतीश के लगाए गए 5 नए पोस्टर - चुनावी रैली का आगाज

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियां जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसके साथ ही चुनावी रैलियों का आयोजन भी शुरू हो गया है.

Patna
Patna

By

Published : Sep 1, 2020, 2:38 PM IST

पटनाःजदयू कार्यालय का लुक पूरी तरह बदल गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर पांच नए पोस्टर लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सितंबर को वर्चुअल रैली करेंगे. उससे पहले जदयू कार्यालय को कॉरपोरेट लुक दिया गया है. सीएम की वर्चुअल रैली पहले 6 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की वजह से इसे 7 सितंबर कर दिया गया. इसी दिन नीतीश कुमार कर्पूरी सभागार का उद्घाटन करेंगे.

संवाददाता अविनाश कुमार

नए स्लोगन वाले लगे 5 पोस्टर
जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. जदयू कार्यालय सेना के रंग में रंग चुका है. पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार के फोटो के साथ नए स्लोगन वाले पांच नए पोस्टर लगाए गए हैं. पहले पोस्टर का स्लोगन है नीतीश में विश्वास बिहार में विकास, दूसरे पोस्टर का स्लोगन है विकसित बिहार नीतीश कुमार, तीसरे पोस्टर का स्लोगन है बिहार के नाम नीतीश के काम, चौथे पोस्टर का स्लोगन दिया गया है निश्चय नीतीश निश्चित विकास और 5 वें पोस्टर का स्लोगन है -2020 फिर से नीतीश.

जदयू कार्यालय

चुनावी रैली का आगाज
पांचो पोस्टर के सहारे पार्टी की ओर से एक मैसेज देने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार ही बिहार में विकास कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि जदयू कार्यालय में बने नए हॉल का नाम कर्पूरी के नाम पर रखा गया है. कर्पूरी सभागार से मुख्यमंत्री वर्चुअल चुनावी रैली का आगाज करेंगे.

फिर से नीतीश का पोस्टर

नए लाइव प्लेटफार्म का भी होगा उद्घाटन
ऐसे तो जदयू कार्यालय के नए हॉल का उद्घाटन 2 सितंबर को होना था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण 6 सितंबर तक राष्ट्रीय शोक है. इसकी वजह से अब 7 सितंबर को हॉल का उद्घाटन होगा. साथ ही इसी दिन जदयू के नए लाइव प्लेटफार्म का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे.

नीतीश के काम को लेकर लगाया गया पोस्टर

पार्टी ने लगाई पूरी ताकत
मुख्यमंत्री पहली वर्चुअल रैली के माध्यम से जदयू के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. सीएम की वर्चुअल रैली अधिक से अधिक लोग सुने, इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है.पार्टी के सभी मंत्रियों , विधायकों और सांसदों को जिम्मेवारी दी गई है. साथ ही सभी प्रकोष्ठ को इसके लिए लगाया गया है और प्रचार गाड़ियां भी शहर में घूमने लगी है.

विकास को लेकर लगाया गया पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details