पटना:पटना एम्स में शुक्रवार को 5 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में भर्ती 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आई है.
यह भी पढ़ें: 'कोरोना गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता दिखाए नेता, नहीं तो जनता पर पड़ सकता है गलत असर'
उन्होंने कहा कि ये सभी मरीज पटना बेऊर, मसौढ़ी, भोजपुर के रहने वाले हैं. बता दें कि अस्पताल में अब कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई है. दूसरे वेव की दस्तक से प्रदेश भर में भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है.