पटना(मसौढ़ी):कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है. वहीं, संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके. मसौढ़ी में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीज को लेकर 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन
बता दें कि धनरूआ में 3 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, मसौढ़ी में 2 और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस तरह से मसौढ़ी में कुल 11 कंटेनमेंट जोन और 45 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद प्रशासन ने बांस और बल्ले से घेरकर बैरिकेडिंग कर दिया है. इस इलाके में आम लोगों के आवाजाही पर प्रतिबंध है.
इन गांवों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
धनरूआ प्रखंड के फूलपुरा गांव, देवधा और रेपुरा में नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की गई है. बताया जाता है कि फुलपूरा में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि देवधा पंचायत और रेपुरा पंचायत में 9 नए संक्रमितमरीज मिले हैं. वहीं, मसौढ़ी के नूरा पंचायत स्थित भाखरा और रेवा पंचायत के सगुनी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
डोर-टू-डोर सैंपलिंग
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इन इलाकों में कोरोना मरीज मिलने के बाद एरिया को घेर कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों के लोगों की डोर-टू-डोर सैंपल ली जाएगी. साथ ही पूरे एरिया को सेनेटाइज करवाया जाएगा.