बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: परिवार के 5 लोग थे संक्रमित, खुद को आइसोलेट कर कोरोना को हराया

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मुंगेर के माधोपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना हो गया. परिवार के छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सभी कोरोना की चपेट में आने से बीमार हो गए. मगर परिवार के लोगों को हौसला नहीं टूटा. आखिरकार पूरे परिवार ने बुलंद हौसलों की बदौलत कोरोना से जंग जीत ली.

मुंगेर
एक ही परिवार के 5 लोगों ने कोरोना से जीता जंग

By

Published : Jun 1, 2021, 8:46 PM IST

मुंगेर:कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से देश भर में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. ऐसे हालात में मुंगेर (Munger) के एक परिवार ने घर पर ही डॉक्टरों की सलाह की बदौलत कोरोना वायरस महामारी(Corona Pandemic) से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें...जागरुकता के अभाव में ग्रामीण क्षोत्रों में वैक्सीनेशन की गति धीमी, कैसे मिलेगी कोरोना से जीत?

अपनो के संग जीती जंग
मुंगेर के माधोपुर में रहने वाले शम्भू कुमार का पूरी फैमिली के 5 लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर पूरा परिवार के एकजुटता दिखाते हुए इस कोरोना से जंग जीत दूसरों के लिये मिशाल बना. इस परिवार के मुखिया शम्भू जो सबसे पहले पॉजिटिव से नगेटिव हुए. उसके बाद उसकी 44 वर्षीय पत्नी, 17 वर्षीय बेटा, 65 वर्षी सास, 70 साल के ससुर ओर 40 वर्षीय साला सभी एक साथ पॉजिटिव हो गए. लकिन परिवार ने हार नहीं मानी.

सभी ने मिल कर एक दूसरे का साथ निभाया ओर घर पर ही खुद को आइसोलेट कर कोरोना के खिलाफ जंग जीता. इतना ही नहीं इस दौरान शम्भू ने एक अनजान की जान बचाने के लिये प्लाज्मा भी डोनेट किया. हालांकि ससुर को कुछ दिन के लिये पटना एम्स में भर्ती हुए थे. लेकिन सुरक्षित वापस आ गए.

ये भी पढ़ें...भोजपुर में अबतक 10 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, 8 इलाजरत

सकारात्मक सोच हमेशा बनाए रखें
शम्भू ने कहा कि इस मुश्किल परिस्थिति में भी आत्मविश्वास नहीं खोया. हिम्मत से काम लिया. साथ ही कोविड-19 के मेडिसिन का नियमित रूप से इस्तेमाल किया. परिवार के लोगों ने भी अच्छा माहौल बनाए रखा.अगर हम सतर्क और जागरूक रहें तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details