बिहार विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त. पटना: बिहार विधान परिषद् के 204 वें सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया. इस सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित हुईं. इस सत्र के लिए कुल 353 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 325 प्रश्नों को स्वीकृत कुल 33 प्रश्न उत्तरित हुए. वर्तमान सत्र के सभी लंबित प्रश्नों के उत्तर आगामी सत्र में सदन की में रखे जाएंगे. पूरे सत्र के दौरान बीजेपी हावी रही. शिक्षकों का मुद्दा छाया रहा.
इसे भी पढ़ेंःBihar Politics: 'राजनीतिक दल को हक है कि वह अपनी आवाज उठा सके, वाकआउट का भी है अधिकार'.. देवेश चंद्र ठाकुर
ऐसे चला सदन: इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 59 सूचनाएं प्राप्त हुई. 26 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के पटल पर लाए गए. सात सूचनाएं उत्तरित हुई, दो सूचनाएं व्यपगत हुई. जबकि 17 सूचनाएं प्रश्न एवं ध्याना समिति के विचारार्थ सुपुर्द किए गए. इसी प्रकार शून्यकाल की कुल 17 सूचनाएं प्राप्त हुईं. जिनमें 15 सूचनाएं स्वीकृत हुई और सात सूचनाएं अंतिम लम्हे में अस्वीकृत कर दी गई. इस सत्र में कुल 68 निवेदन प्राप्त हुए.
सारे प्रश्न सदन पटल पर रखे गएः प्रोफेसर देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जितने भी हमारे प्रश्न थे, वह सारे के सारे निपट गए हैं. किसी दिन कम या फिर किसी दिन ज्यादा होते रहता है. कभी कोई ऐसे भी प्रश्न होते हैं जिन पर लंबी चर्चा हो जाती है, उस दिन दूसरे प्रश्न बाधित हो जाते हैं.
तीन घंटे 18 मिनट चली कार्यवाही: इस सत्र में नेशनल ई-विधान (नेवा) के माध्यम से माननीय सदस्यों द्वारा ऑनलाईन 77 तारांकित, एक अतारांकित प्रश्न एवं 26 अल्पसूचित प्रश्न दिए गए. सदस्यों द्वारा प्राप्त कुल 339 प्रश्न नेवा पर निबंधित किया गया. इसमें विभाग द्वारा ऑनलाईन कुल 219 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए. हालांकि इस सत्र की खास बात यह रही कि सारे सत्र की बैठक को मिलाकर लगभग तीन घंटे 18 मिनट की सदन की कार्यवाही हो सकी.