पटना:राजधानी में पुलिस ने 5 तस्कर सहित सैकड़ों लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. दीघा थाना के प्रभारी मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना के तहत क्षेत्र के कुर्जी इलाके में आधे दर्जन संख्या में विदेशी शराब तस्करों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
सख्ती बरतने का निर्देश
प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं. पटना में अलग-अलग गिरोह के कई शराब तस्कर विदेशी शराब की खपत करने के लिए छोटे-छोटे तस्करों से विदेशी शराब मंगवाने का कार्य करते हैं.
ईटीवी भारत ने दीघा क्षेत्र में विदेशी शराब की बिक्री होने की खबर काफी प्रमुखता से दिखायी थी. उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना की पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया था.
हजारों लीटर शराब बरामद
पुलिस लगातार दीघा थाना क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाने के साथ धड़-पकड़ करने में लगी है. अब तक पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही हजारों लीटर शराब भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में विदेशी शराब की बिक्री होने की सूचना है.
सभी वाहनों की जांच
इसको लेकर सरकार ने अभी तक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ थाना के प्रभारी को पिछले दिनों सस्पेंड किया था और कुछ अधिकरियों पर भी नकेल कसने का कार्य किया था. बहरहाल, नए वर्ष को लेकर पटना में शराब कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की खपत के लिए चोरी-चुपके कार्य होने की भी चर्चा है. पुलिस ने इसको लेकर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है और क्षेत्र में सभी वाहनों की जांच भी करने में जुट गई है.