बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में भू माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान, पांच गिरफ्तार

राजधानी में भू माफियाओं पर पुलिस का बड़ा हंटर चला (Action Against Land Mafia In Patna) है. पुलिस ने एक साथ पांच भू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. राजीव नगर थाना की पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास से पांचों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो भू माफिया पूर्व में कई मामलों के वांछित हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पांच भू माफिया गिरफ्तार
पांच भू माफिया गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 9:00 AM IST

पटना:पटना पुलिस इन दिनों भू माफिया के खिलाफ एक्शन मोड में है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजीव नगर थाना पुलिस ने पांच भू माफियाओं को गिरफ्तार (Five Land Mafia Arrested In Patna) किया है. इनमें से दो माफिया पूर्व में कई मामलों के वांछित हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा

पांच भू माफिया गिरफ्तार:घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा दिलाने, इलाके में मकान बना रहे लोगों से रंगदारी मांगने जैसे अपराध करने वाले पांच भू माफियाओं को राजीव नगर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मनीष कुमार और मिथिलेश कुमार राजीव नगर इलाके में पूर्व में भी फायरिंग और 307 का आरोपी है.

सभी को भेजा गया जेल:गिरफ्तार पांचों भूमाफिया इलाके में लोगों को भूमि पर कब्जा करवाना या कब्जा दिलवाले जैसे काम किया करते थे. पूछताछ में इन लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की बात स्वीकार की है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है गिरफ्तार भू माफियाओं के पास से किसी प्रकार का कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है. हालांकि, विगत कई महीनों से फरार चल रहे इन भू माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details