बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े स्कूल संचालक से 5 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

नौबतपुर-शिवाला मेन रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट स्कूल संचालक से पांच लाख रुपये छीन कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

By

Published : Feb 12, 2021, 11:02 PM IST

पुलिस
पुलिस

पटना:बिहार में नई सरकार बनने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं. और अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नौबतपुर-शिवाला मेन रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक प्राइवेट स्कूल संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए.

स्कूल संचालक

पांच लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार
बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के स्नेही टोला निवासी राज भूषण पांडे भारतीय स्टेट बैंक नगवां शाखा से दो लाख रुपया की निकासी की थी और तीन लाख रुपया घर से लेकर आए थे. स्कूल संचलाक नौबतपुर जा रहे थे. इस बीच परसा गांव के समीप पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.

घटना के बाद स्कूल संचालक राज भूषण पांडे ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस बाबत पीड़ित राज भूषण पांडे ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि स्कूल संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये की लूट की . जिसकी जांच की जा रही है. आसपाल लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details