बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने दवा व्यवसायी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी - प्रदेश में लगातार बढ़ रहा अपराध

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दो बाइक सवार 6 अपराधियों ने दुकान में आकर हमारे कर्मचारी मनीष कुमार के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया. जाते-जाते अपराधियों ने हत्या करने की धमकी दी.

राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव

By

Published : Oct 15, 2019, 11:53 AM IST

पटना:अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी के पालीगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकान में घुसकर व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग की. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

48 घंटे का दिया अल्टीमेटम
मामला पालीगंज मुख्यालय बाजार थाना के चन्द्रवंशी नगर का है. यहां अपराधियों ने दवा व्यवसायी राजू कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए उनके कर्मचारी को भी पीटा. घटना के बाद से पीड़ित व्यवसायी खौफजदा हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी पहुंचाने कि लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

रंगदारी मांगते अपराधी

CCTV में वारदात कैद
इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि दो बाइक से आए 6 अपराधियों ने दुकान में उनके कर्मचारी मनीष कुमार के साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. जाते-जाते अपराधियों ने हत्या करने की धमकी दी. ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
इस मामले में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दवा व्यवसायी ने रंगदारी मांगने के लिए 6 अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस दुकान में लगे CCTV के फुटेज की जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे.

देखिए यह खास रिपोर्ट

बिहार पुलिस का क्राइम रिकॉर्ड

हाल के दिनों में बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री की सख्ती के बावजूद अपराध पर रोक नहीं लग पा रही है. बिहार पुलिस की पहली छमाही के क्राइम रिकॉर्ड पर गौर करें तो जुलाई 2019 तक 893 दुष्कर्म की घटना और 1,853 हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अपहरण और रंगदारी की भी ढेरों घटनाएं घट चुकी हैं.

बिहार पुलिस का जुलाई तक का क्राइम रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details