बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वाहन जांच के दौरान 5 लाख 90 हजार जब्त, मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया केस

पटना में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 5 लाख 90 हजार जब्त किया है. मजिस्ट्रेट ने रानीतलाब थाना में आरोपी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है.

patna
5 लाख 90 हजार जब्त

By

Published : Oct 26, 2020, 10:40 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पालीगंज, रानीतलाब, बिक्रम के इलाके में पटना पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की टीम वाहन जांच अभियान चला रही है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट भी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चुनाव में धनबल और शराब की तस्करी रोकने के लिये पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान
पटना पुलिस चुनाव के दौरान अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों और चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है. वाहन जांच एफएसटी मजिस्ट्रेट मो. अतिउल्लाह के नेतृत्व में बिहटा-पालीगंज एसएच-69 मार्ग और महाबलीपुर एनएच-139 सहित कई मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

5 लाख 90 हजार रुपये बरामद
वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 5 लाख 90 हजार रुपये पुलिस ने जब्त किया है. वहीं मजिस्ट्रेट मो.अतिउल्लाह ने रानीतलाब थाना में आरोपी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है.

पालीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज
मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के पटना-अरवल बॉडर, महाबलीपुर चेक पोस्ट पर बिना परमिशन के प्रचार कर रहे वाहन को जब्त कर संबंधित निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ पालीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

क्या कहते हैं एसडीओ
पालीगंज एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पालीगंज और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त कराना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान 5 लाख 90 हजार रुपये जब्त किया गया है.

मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया केस
एसडीओ ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने रानीतलाब थाना में केस दर्ज कराया है. वहीं महाबलीपुर के पास बिना परमिशन के चुनाव प्रचार कर रहे वाहन को जब्त कर केस दर्ज किया गया है. निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि दोनों जब्ती की रिपोर्ट जिला निर्वाची पदाधिकारी को भेज दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details