पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा 5 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी व ह्रदयकांत और 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह तथा अशोक मिश्रा को प्रमोशन मिला है.
गौरव मंगला को 2018 से मिला प्रमोशन
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के इन अधिकारियों को वरीय समय वेतनमान में प्रमोशन दी गई है. 2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला को दिसंबर 2018 से, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी और हृदय कांत को जनवरी 2019 से और 2016 बैच की आईपीएस लिपि सिंह और अशोक मिश्रा को 2020 के प्रभाव से प्रमोशन मिला है.
5 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन - आईपीएस विनय तिवारी
2013 बैच के आईपीएस गौरव मंगला, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी व ह्रदयकांत और 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह तथा अशोक मिश्रा को प्रमोशन मिला है.
![5 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन bihar police headquarter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10131281-817-10131281-1609864367892.jpg)
पुलिस मुख्यालय
सभी 5 आईपीएस अधिकारियों की प्रमोशन के फलस्वरूप वर्तमान पोस्टिंग प्रभावित नहीं होगी. यानी कि जहां पर उनकी पोस्टिंग है वे वहीं पर रहेंगे. मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी की घटना के बाद आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को मुख्यालय बुला लिया गया था. कुछ दिन पहले उन्हें सहरसा का एसपी बनाया गया है.