पटना : गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई कि 2 आईपीएस अधिकारियों को एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा जिले के सिटी एसपी और आईपीएस राजीव रंजन को मुंगेर के पुलिस एसपी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं, राज्य सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया कि 5 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं, जिनमें 2 पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. इन दोनों पुलिस अधिकारियों के जगह पर 2 आईपीएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.