पटना:जिले में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे इन दिनों सक्रीय हो गए है. यार्डों में रैकी कर डकैती, लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लुटेरे हथियार का भय दिखाकर गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
पटना: पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अंतरराज्यीय वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे कुछ दिनों पहले गार्ड को बंधक बनाकर वैन लूटकर फरार हो गए थे.
गाड़ियों की लूट
बीते 28 दिसम्बर की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यार्ड में पांच की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. यार्ड में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर दो ट्रक, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन की लूट की गई थी. जहां वाहन मालिकों ने अगमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया था.
ऐसे बिछाया जाल
पुलिस ने एक टीम गठित कर लुटेरों के पीछे लगा दिया था. 12 जनवरी की रात काफी प्रयास के बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. इसके साथ ही चोरी के ट्रक, स्कॉर्पियो और पिकअप वैन की बरामदगी भी कर ली. पुलिस पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.