पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकरलगातार शराब पीने और पिलाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दलानी से पांच हाई प्रोफाइल लोगों को शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार (Five High Profile People Arrested In Patna) किया है. शराबियों के पास से पुलिस ने पांच भरी हुई शराब की बोतलें और एक खाली बोतल भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में 50 लाख की शराब लदा ट्रक जब्त, तस्कर मौके से फरार
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दलानी पर इलाके में पांच हाई प्रोफाइल लोग शराब पार्टी (Liquor Party In Patna) कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर पांचों लोगों को शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने शराब की पांच भरी हुई बोतलें भी बरामद की है. पुलिस ने जब पांचों शराबियों के प्रोफाइल को खंगाला, तो इनमें से एक शराबी न्यायिक कार्यों से जुड़ा हुआ निकला.