बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस ने बिहार के 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की गांजा बरामद - क्राइम न्यूज

सिमडेगा में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई. करोड़ों की कीमत की करीब 1050 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. केले की आड़ में तस्करी कर रहे 5 लोगों को शिकंजे में लिया गया है.

simdega
simdega

By

Published : Feb 14, 2021, 10:42 AM IST

सिमडेगा/पटना: झारखंड पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मामला बीरू थाना क्षेत्र का है. यहां केले की आड़ में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. 10 फरवरी को बीरू के पास पुलिस ने केला लदे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 35 बोरा गांजा बरामद किया. साथ ही पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांचों व्यक्ति बिहार के हैं.

35 बोरा गांजा बरामद
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार को केला के नीचे गांजा होने की जानकारी दी. इसके बाद दर थाना प्रभारी के आवेदन पर दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ पंकज कुमार के सामने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की तलाशी ली. ट्रक से पुलिस ने कुल 35 बोरा गांजा बरामद किया.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःसब गोलमाल है! 38 में से 26 जिलों में चल रही जांच, 12 टीमें कर रही पड़ताल

करोड़ों में बरामद गांजे की कीमत
एनसीबी टीम ने डीटेक्शन किट से गांजे की जांच की. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि जब्त गांजे का वजन कराया गया तो कुल वजन 1050 किलोग्राम गांजा निकला. इसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक इनोवा गाड़ी (BR01PC 6558) में ट्रक के साथ चल रहे बिहार के पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बरामद ट्रक

ABOUT THE AUTHOR

...view details