पटना:बिहार में प्रशासनिक महकमे में तबादले का दौर जारी है. हर विभाग में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक का तबादला किया जा रहा है. इस दौरान नगर विकास विभाग (Urban Development Department) ने पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के पांच अंचल के ईओ का तबादला किया गया है. सुशील कुमार मिश्रा (Sushil Kumar Mishra) को नगर विकास विभाग में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:शिक्षा विभाग ने 257 BEO के तबादले पर लगाई रोक, कल किया था ट्रांसफर
मानसून के समय ही किया गया तबादला
मानसून के समय में ही कार्यपालक पदाधिकारियों को एक अंचल से दूसरे अंचल में स्थानांतरित किया गया है. निगम के सभी छह अंचलों में पांच अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों काे ट्रांसफर किया गया है.
- पटना सिटी और अजीमाबाद के अंचल कार्यपालक पदाधिकारी के रहे राजेश कुमार सिंह को बांकीपुर और नूतन राजधानी अंचल कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.
- नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी को पटना सिटी अंचल में भेजा गया है.
- बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को अजीमाबाद का ईओ बनाया गया है.
- राजगीर से आए शशि भूषण प्रसाद को कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
- पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया गया है. वह अभी भी पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय में ईओ बने रहेंगे.
- कंकड़बाग अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा को नगर विकास विभाग में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं, कंकड़बाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता का भी तबादला किया गया है. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों का भी तबादला एक अंचल से दूसरे अंचल में किया गया है.