बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ते मौत के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में PMCH में कोरोना से 5 की मौत - पटना न्यूज

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है.

Death from Corona at pmch
Death from Corona at pmch

By

Published : Apr 10, 2021, 2:42 PM IST

पटना:कोरोना के दूसरे लहर में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों की संख्या में तो इजाफा हो ही रहा है मौत के आंकड़ें भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएमसीएच में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है. शनिवार के दिन दोपहर 1:00 बजे तक पीएमसीएच में कोरोना अपडेट की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में 81 मरीज एडमिड हैं और 19 बेड अवेलेबल हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, PMCH के इनकार के बाद निजी अस्पताल में हुआ प्रसव

कोरोना से 5 और मौतें
कोरोना से अस्पताल में पिछले 24 घंटे में जिन 5 मरीजों की मौत हुई है. उनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं और मृतकों में 60 वर्ष से कम उम्र के तीन लोग हैं जबकि उससे अधिक के 2 लोग शामिल हैं.

पांच लोगों की कोरोना से मौत

यह भी पढ़ें-PMCH के कोरोना वार्ड में बेड फुल, 11 साल के संक्रमित बच्चे की मौत

'अस्पताल में पिछले 24 घंटे में कोरोना से जिन 5 मरीजों की मौत हुई है, उनमें किसी में भी कोमोरबिडिटी की शिकायत नहीं थी. पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. और 18 नए मरीज एडमिट हुए हैं, जिनमें से पटना जिले के आठ और प्रदेश के दूसरे जिलों से 10 मरीज एडमिट हुए हैं.'- डॉ अजय अरुण, कोरोना वार्ड के प्रभारी चिकित्सक, पीएमसीएच

अब जद में युवा भी
कोरोना अब तेजी से युवाओं को भी अपनी जद में लेने लगा है और कोरोना से होने वाली मौतों में प्रतिदिन युवाओं और बच्चों की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं. यही वजह है कि मृतकों में बक्सर का 36 वर्षीय एक युवक भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details