पटना:कोरोना के दूसरे लहर में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों की संख्या में तो इजाफा हो ही रहा है मौत के आंकड़ें भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएमसीएच में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई है. शनिवार के दिन दोपहर 1:00 बजे तक पीएमसीएच में कोरोना अपडेट की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में 81 मरीज एडमिड हैं और 19 बेड अवेलेबल हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, PMCH के इनकार के बाद निजी अस्पताल में हुआ प्रसव
कोरोना से 5 और मौतें
कोरोना से अस्पताल में पिछले 24 घंटे में जिन 5 मरीजों की मौत हुई है. उनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं और मृतकों में 60 वर्ष से कम उम्र के तीन लोग हैं जबकि उससे अधिक के 2 लोग शामिल हैं.