पटना: जिले में रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियानकी शुरुआत हुई है. इस अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 5 साल के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. खुराक पिलाने के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में एएनएम घर घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला रही है.
पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाने के लिए मौजूद एनएम पूनम कुमारी ने बताया कि वह जिले के पंडारक क्षेत्र से हैं और उनकी ड्यूटी गार्डिनर हॉस्पिटल में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि वह 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही है. सुबह से अस्पताल में काफी लोग अपने छोटे बच्चे को लेकर पहुंचे हैं और बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई है.