बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शुरू हुआ पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान, बच्चों को पिलाई जा रही खुराक - पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

रविवार से पटना में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई है.

Pulse Polio campaign in Patna
Pulse Polio campaign in Patna

By

Published : Jan 31, 2021, 5:25 PM IST

पटना: जिले में रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियानकी शुरुआत हुई है. इस अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 5 साल के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. खुराक पिलाने के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों में एएनएम घर घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला रही है.

पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाने के लिए मौजूद एनएम पूनम कुमारी ने बताया कि वह जिले के पंडारक क्षेत्र से हैं और उनकी ड्यूटी गार्डिनर हॉस्पिटल में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि वह 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही है. सुबह से अस्पताल में काफी लोग अपने छोटे बच्चे को लेकर पहुंचे हैं और बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई है.

ये भी पढ़ें:-पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 24 हजार 550 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीनेशन के कारण पोलियो अभियान बढ़ाया गया आगे
वहीं एएनएम ने बताया कि पांच दिवसीय यह पल्स पोलियो अभियान 4 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान का लक्ष्य है कि पोलियो दवा की खुराक से कोई बच्चा ना छूटे. साथ ही 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो की दवा मिले ताकि बच्चे पोलियो मुक्त हो और प्रदेश पोलियो मुक्त बने. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 17 जनवरी से शुरू होने वाला था और 21 जनवरी तक चलने वाला था. लेकिन उसी दौरान प्रदेश में शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन कार्य के कारण पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम आगे शिफ्ट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details