बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बंधन बैंक कर्मी से लूटपाट करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ लूटे गए 52 हजार बरामद - Five criminals arrested in patna

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में चंदा गांव के पास हथियार और बंधन बैंक कर्मचारी से लूटे गए पैसों के साथ पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 4, 2021, 9:49 AM IST

पटना:बाढ़ के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटे गए बैंक के पैसों में से 52 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :भागलपुर: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, गोली लगने से घायल

एसआईटी की टीम गठित कर 48 घंटों में हुई गिरफ्तारी
एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि बंधन बैंक कर्मचारी से चंदा गांव के पास 31 मई को करीब ₹1 लाख की लूट हुई थी. पुलिस ने इसके लिए एसआईटी की टीम गठित कर एक विशेष दल बनाया था, जिसने महज 48 घंटों में ही बैंक से लूटे गए पैसों को जब्त कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए अपराधी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी सभी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हैं. जिसमें मल्लू उर्फ प्रेम कुमार, विकास कुमार, सिवाकुमार, कुणाल कुमार और रोशन कुमार शामिल है. सभी अपराधी बख्तियारपुर स्टेशन के पास इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे थे जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में बैंक कर्मचारी से लूट मामले में भी बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसके अलावा पुलिस ने दो बाइक, जो की लूट में इस्तेमाल किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details