पटना:खाजेकलां थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग जहां भयभीत हैं. वहीं आये दिन आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है.
5 अपराधी गिरफ्तार
पटना में हत्या, लूट और चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस छापेमारी अभियान में जुटी हुई है. इसी क्रम में पटना सिटी खाजेकलां थाना की पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
खाजेकलां थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में विभिन्न कांडो में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो अवैध शराब कांड में संलिप्त थे और आर्म्स एक्ट में भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
पटना सिटी क्षेत्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ खाजेकलां थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुट गई है. सभी के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप है.