पटना:राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं कुछ दिनों से बढ़ गई है.पटना पुलिस अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दीघा थाने की पुलिस की टीम ने दीघा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर लूट की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार (Five Criminal Arrested In Patna) किया है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल अमबरीश राहुल ने बताया कि दीघा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही थी. इसको लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम को कुछ युवकों द्वारा लूट की योजना बनाने की जानकारी मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मकान में रेड किया. जहां एक कमरे में बैठकर पांच युवक लूट की योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसी कमरे से एक देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया.