बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में 5 युवाओं ने दी कोरोना को मात, खुशी-खुशी लौटे घर, कहा- डरे नहीं डट कर करें मुकाबला - कोरोना

एनएमसीएच में इलाजरत कोरोना के पांच मरीजों को आज पूरी तरह ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई. हालांकि, सभी 5 युवक फिलहाल 15 दिनों के क्वारंटाइन पर अपने ही घरों में रहेंगे.

patna
patna

By

Published : Apr 6, 2020, 8:13 PM IST

पटना: एक तरफ जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. बिहार में सोमवार को पांच मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वास्थ्य होकर वापस अपने घर लौट गए. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) से पांच कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद एम्बुलेंस से उन्हें घर भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार इसमें एक पटना का, जबकि बाकी चार लोग सिवान के रहने वाले हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार ने बताया कि एनएमसीएच में ये पांच कोरोना पॉजीटिव मरीज इलाज के दौरान ठीक हो गए हैं. आरएमआरआई संस्थान से दोबारा जांच करवाने पर रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
कोरोना से जंग जीतने वाले युवकों ने लोगों को इस महामारी को लेकर अपील भी की. युवकों ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि हिम्मत से काम लें और डॉक्टरों की सलाह मानकर इलाज कराएं. साथ ही डॉक्टरों द्वारा बताई गई बातों पर अमल करें. डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि सरकार का एक मात्र मकसद कोरोना पर विजय पाना है. वहीं, डॉक्टरों का लक्ष्य है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान न जाए. इस मुहिम के साथ नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

एम्बुलेंस से घर लौट रहे लोग

डॉक्टरों के अथक प्रयास का नतीजा
डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि यह डॉक्टरों के अथक प्रयास का नतीजा है कि पांच युवा ठीक होकर वापस अपने घर चले गए हैं. बात दें कि इस अस्पताल में अब तक आठ लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जंग जीतने के बाद उत्साहित युवकों ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा, 'जीत जायेंगे हम, जीत जायेंगे हम, कोरोना से जंग जीत जायेंगे हम.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details