पटना:पटना एम्स में मंगलवार को 5 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई. इसके साथ ही 13 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पटना एम्स में कोरोना के 5 मरीजों की मौत, 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव - कोरोना मरीज
पटना एम्स में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई. 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स में कोरोना के 168 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जहानाबाद के 67 वर्षीय विरेंद्र शर्मा, शेखपुरा के 70 वर्षीय जोगेंद्र प्रसाद शर्मा, सारण के 58 वर्षीय श्याम सुंदर सिंह, कंकड़बाग के 69 वर्षीय एसबी भल्ला और पटना के बोरिंग रोड के 73 वर्षीय डॉ. अरुण कुमार वर्मा कि मौत कोरोना के चलते हुई.
मंगलवार को एम्स में भर्ती 13 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. मरीज पटना, गोपालगंज, बलिया, दरभंगा, मुंगेर और सारण के हैं. इन मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही एम्स में 13 लोगों ने कोरोना को मात दिया, इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में अभी कुल 168 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.