पटना:बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 749 नए मामले सामने आए हैं. सिर्फ राजधानी पटना में 235 केस सामने आए हैं. बिहार में अब कोरोना के मामले 13 हजार पार कर चुके हैं.
इस बीच, एनएमसीएच में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 पटना के रहने वाले थे, जबकि एक छपरा और एक भोजपुर के निवासी थे. पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय हाजीपुर में तैनात रेलकर्मी की मंगलवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई.
पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. इस दौरान सभी ऑफिस, संस्थान, मार्केट आदि बंद रहेंगे. लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवा चालू रखी जाएगी. पटना जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.
पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या 83
पटना जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है. इससे पहले 67 कंटेनमेंट जोन थे, जिसमें 16 नए जोन शामिल हुए है.
संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 274 पहुंच गई है. वहीं, सिर्फ राजधानी पटना में 235 नए मामले सामने आए है.
एक्टिव मरीजों की संख्या 3632
हालांकि, कोरोना से रिकवरी रेट भी घटकर 77 से 71.88 फीसदी पर आ गया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि अब तक 9541 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3632 है.
अब होम आइसोलेशन की मिलेगी सुविधा
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बेकाबू होते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने यह तय किया है कि अब कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी. होम आइसोलेशन के दौरान नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य को भी देखना होगा और किसी भी तरह से कोविड-19 का लक्षण मिलने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा.