बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PMCH के कोविड-19 वार्ड में 23 मरीज एक्टिव, 5 को किया गया डिस्चार्ज - बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या

पटना में पीएमसीएच के कोरोना-19 वार्ड में मात्र 23 मरीज एक्टिव हैं. जो अब तक का कोविड-19 सेंटर खुलने के बाद से कोरोना मरीजों की सबसे कम संख्या है.

पटना
patna

By

Published : Oct 25, 2020, 3:27 PM IST

पटना:बिहार में प्रतिदिन कोरोना के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को 1054 मामले सामने आए हैं. जिसमें पटना में 239 मरीज मिले हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच आए दिन राजनेता कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन इस बीच राहत की खबर यह है कि पीएमसीएच में शनिवार को एक भी कोरोना मरीज एडमिट नहीं हुए.

वार्ड में 23 मरीज
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें, तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में मात्र 23 मरीज एडमिट हैं, जो अब तक का कोविड-19 सेंटर खुलने के बाद से कोरोना मरीजों की सबसे कम संख्या है.

पांच नए कोरोना मरीज
शनिवार को 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. पीएमसीएच में शनिवार के दिन एक भी नए केस एडमिट नहीं हुए और ना ही किसी मरीज की कोरोना से मौत हुई. पीएमसीएच में एडमिट होने वाले सभी सिंप्टोमेटिक मरीज की कोरोना की जांच होती है. इस जांच में शनिवार को 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details