पटना: लंबे समय से पटना पुलिस के लिए बाइक चोर सिर दर्द बने हुए थे. काफी दिनों से इस गैंग की तलाश की जा रही थी. आखिरकार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. पीरबहोर थाना पुलिस (Pirbahore Thana Police arrested bike Thief ) ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग के सरगना ( Kingpin Of Bike Thief Gang Arrested In Patna ) सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक जब्त की है. इस बाइक चोर का गैंग बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है.
पढ़ें-दानापुर में चोरी की 13 बाइक के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: बताया जा रहा कि यह गिरोह बिहार से बाइक की चोरी कर उसे रांची, कोडरमा के अलावा अन्य राज्यों में भी बेचते थे.पुलिस को तीन दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी चौक के पास एक चोर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बाइक चोर के पास से एक मास्टर की भी बरामद की गई. साथ ही एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई.
सरगना समेत पांच बाइक चोर गिरफ्तार: पुलिस ने रोहित से कड़ी पूछताछ की. रोहित ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोल दिया और अपने गिरोह के सभी सदस्यों का खुलासा कर दिया. रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर स्थित बसंत जायसवाल के मकान से सन्नी कुमार नाम के चोर को पकड़ा. सन्नी मूलत रजौली का निवासी बताया जाता है. इसके बाद गया के वजीरगंज निवासी मोहित कुमार, सैदपुर नहर काली मंदिर से अनुराग राज और नवादा से गुड्डु कुमार को अरेस्ट किया गया.इन सभी के पास से पांच बाइक, विभिन्न कंपनी के चार एंड्राइड फोन व मास्टर की भी बरामद की गई.