पटना:पटना जंक्शन स्थित दूध मार्केट के पास बुधवार को दूध व्यापारियों और स्थानीय ऑटो चालकों में जमकर झड़प (Clash Between Two Groups At Patna Junction) हो गई था. जिसमें टेंपो स्टैंड में खड़े करीब एक सौ से अधिक ऑटो और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए शीशे फोड़ दिये गये थे. अब इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Thana Police) ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार (Five Arrested In Assault Case) किया है. वहीं 11 नामजद लोगों के साथ 60 अज्ञात लोगों पर मारपीट और तोड़फोड़ करने की लिखित शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे
जानकारी के मुताबिक, पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन पर बुधवार को दूध मंडी के दूध व्यवसायी अचानक ऑटो चालकों से भिड़ गए. जंक्शन पर मौजूद ऑटो चालकों का कहना है कि दूध मंडी में दूध का कारोबार करने वाले कुछ लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं. अक्सर पटना जंक्शन से खुलने वाले ऑटो चालकों के साथ ये मनमानी करते हैं.