बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी गांधी मैदान में फिटनेस दौड़ आयोजित, युवाओं ने हिस्सा - आयोजक प्रिंस कुमार उर्फ बब्लू

मसौढ़ी गांधी मैदान में फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार समेत कई राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

गांधी मैदान में दौड.
गांधी मैदान में दौड.

By

Published : Nov 28, 2021, 2:26 PM IST

पटनाःबड़ी संख्या मेंयुवा देश सेवा में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए पटना से सटे मसौढ़ी गांधी मैदानमें फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ( Fitness Run Organized At Masaudhi Gandhi Maidan ) किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के अलावा यूपी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. नेशनल फिटनेस एकैडमी ने किया आयोजन. प्रतियोगिता में बिहार और यूपी के युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया.

इन्गें भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे की गिरफ्तार आ रहे हैं लोग

डेढ़ सौ से अधिक युवाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन रिटायर्ड आर्मी सूबेदार विनोद सिंह, नगर अध्यक्ष रानी कुमारी, एनसीसी अधिकारी आशा सिंह समेत कई कई लोगों ने सामूहिक रूप से किया. आयोजक प्रिंस कुमार उर्फ बब्लू ने बताया कि फिटनेस नेशनल एकेडमी की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मसौढ़ी गांधी मैदान में फिटनेस दौड़

प्रतियोगिता का आयोजन फिटनेस बरकरार रखने और देश सेवा में जाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए किया गया. इस अवसर पर सांस्कृत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के समय फिटनेस सबों के लिए जरुरी है. हम किसी क्षेत्र में रहें सभी जगह फिटनेस की आवश्यकता है. इस दौरान फिटनेस से जुड़े विशेषज्ञों ने युवाओं को कई टिप्स भी दिए.

इन्गें भी पढ़ें-बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details