पटना: राजधानी में इन दिनों लोगों को फिशस्पा(Fish Spa) खूब भा रहा है. इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है. लोग फिश पेडिक्योर(Fish Pedicure) कराकर खासे खुश भी नजर आ रहे हैं. मछलियों से मिलनेवाली ये मसाज लोगों को सुकून और आनंद देने वाली है. साथ ही पैरों की सुंदरता भी बढ़ जाती है. क्योंकि पैरों की डेड स्किन ये 'डॉक्टर फिश' हजम कर जातीं हैं. टब से पैर बाहर निकलते ही लोग फ्रेश फील करते हैं.
यह भी पढ़ें-पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवि चला रहे हैं जागरूकता अभियान
'डॉक्टर फिश' करतीं हैं मसाज
फिश से स्पा लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे लोगों के अपने तर्क हैं. कोई पैरों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए पेडिक्योर करवाता है, तो कोई फिश मसाज कराकर मजे लेता है. खास बात ये है कि फिश स्पा की सुविधा जगह-जगह बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध है.
सस्ता और आनंददायक है पेडिक्योर
फिश स्पा के लिए 100 रुपये से 249 रुपये तक इसका चार्ज रखा गया है. इतने रुपए में 30 मिनट के भीतर पेडिक्योर हो जाता है. लोग अपने पैरों को टब में रखकर फिश स्पा का आनन्द लेते हैं. फिश स्पा में विशेष तरह की मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है. पेडिक्योर में इस्तेमाल होने वाली इन मछलियों का नाम गारा रफा है. वैसे इसे लोग 'डॉक्टर फिश' भी कहते हैं.