पटना:मछली पालन (Fish Farming In Bihar) बिहार में एक उद्योग के रूप में लेता दिख रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों में भी मछली पालन (Fish Farming In Masaurhi) अब जोर-शोर से होने लगा है. ऐसे में पटना जिला में सबसे ज्यादा मसौढ़ी में मछली के तालाब हैं और लोग इसके प्रति आत्मनिर्भर बनते हुए दिख रहे हैं. मसौढ़ी प्रखंड के मृत्युंजय कुमार तकरीबन 50 बीघे में मछली पालन कर लोगों को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनने का प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं.
मसौढ़ी मछली पालन का हब बनता जा रहा है. यहां के किसान धीरे-धीरे मछली पालन व्यवसाय की ओर रुख कर रहे हैं. परंपरागत खेती से हटकर अब सभी किसान मछली पालन की ओर खुद को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हुए हैं. पूरे पटना जिला में मसौढ़ी में 350 से अधिक मछली का तालाब है. जहां मसौढ़ी प्रखंड के नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार तकरीबन 50 बीघे में तालाब बनाकर मछली पालन कर लोगों को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मायानगरी छोड़ अपने गांव लौटे राजेश, बत्तख पालन और मसाले की खेती से अब होती है इतनी कमाई