पटनाःजिले के विद्यापति मार्ग स्थित राष्ट्रीय मत्स्यजीवी सहकारिता संघ कार्यालय के कैंपस में स्थित तालाब में लगातार 5 दिनों से मछलियों का मरना जारी है. इस तालाब की देखभाल फिशकोफेड की ओर से की जाती है. बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारिता संघ तालाब में मछली का पालन करता है.
पटनाः सरकारी तालाब में मर रही मछलियां, बहुत दिनों से नहीं हुई उड़ाही
मत्स्य जीवी सहकारिता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप ने बताया कि बहुत दिनों से तालाब की उड़ाही नहीं हुई है. इसमें काफी गाद जम गया है. जिससे मछलियां मर रही है.
मत्स्य जीवी सहकारिता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप के अनुसार इस तालाब की उड़ाही सालों से नही की गई है और गाद जमने के कारण पानी खराब हो गया है. यही कारण है कि 5 टन से ज्यादा मछली पिछले 4-5 दिनों में मार चुकी है. फिशकोफेड को इससे 7 से 7.5लाख रुपए का घाटा हुआ है. उन्होंने कहा कि विभाग से कई बार तालाब की उड़ाही करने का आग्रह किया था लेकिन उड़ाही नहीं की गई. अब जबकि मछली मर रही है, पानी को साफ करने के लिए तत्काल कुछ उपाय किए गए है. विभागीय अधिकारी भी हरकत में आए हैं. तालाब की उड़ाही जल्द कराने का आदेश दिया गया है.
कार्रवाई की मांग
ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कार्यालय बंद होने से भी उड़ाही को लेकर ध्यान नही दिया गया है. फिशकोफेड के अधिकारी ने उड़ाही को लेकर लापरवाही की है. उसके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. उम्मीद है कि जल्द उड़ाही कराई जाएगी और फिर से इसमे मछली पालन किया जाएगा.