पटना :बिहार में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है. लेकिन मछली पालन कर रहे लोगों की मछलियों की सुरक्षा के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. मामला पटना का है, जहां 9 एकड़ में मछली पालन करने वाले व्यवसायी को उस समय चोट पहुंची, जब उसके तालाब की मछलियां मरने लगी.
दीदारगंज के राहुल ने बताया कि उन्होंने कोलकाता से लाखों खर्च कर जीरा मछली मंगाई थी. तीन महीने पहले इन्हें तालाब में छोड़ा था. लेकिन कारखानों से निकलने वाला पानी तालाब में आ मिला. इससे पानी जहरीला हो गया और मछलि मरने लगी. उन्होंने सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार मछली पालकों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.