पटनाः प्रदेश में अपराध चरम पर है. अपराधी आए दिन बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामला अथमलगोला थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.
पटनाः मछली व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - मछली व्यवसायी की हत्या
घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के हासन चक गांव की है. जहां ऑटो से जा रहे मछली व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुट गई है.
एनएच-31 पर हुई हत्या
घटना एनएच-31 पर हासन चक गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नी चक गांव निवासी सुनील पासवान ऑटो से मछली लेकर जा रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसके माथे में सटाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने बताया कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. लिहाजा हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है.