पटना: राष्ट्रीय जनता दल की पहली वर्चुअल रैली आज शाम होने जा रही है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के ठीक पहले तेजस्वी यादव वर्चुअल रैली करने वाले हैं. जिसमें 'नौकरी संवाद बिहार के साथ' का जिक्र करेंगे.
तेजस्वी वर्चुअल रैली
मंच तैयार है, लाइटिंग और कैमरे के साथ तमाम तकनीकी अरेंजमेंट राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में किये गये हैं. तैयारी में कोई कमी ना रह जाए इसकी पूरी कोशिश हो रही है. आरजेडी की पहली वर्चुअल रैली की तैयारियां मुक्कमल कर ली गई हैंं
ईटीवी भारत संवाददाता ने लिया जायजा नौकरी संवाद युवाओं के साथ
बुधवार को बिहार में पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में आरजेडी ने 1 दिन पहले, शाम 7:00 बजे का समय निर्धारित किया है जब वर्चुअल रैली के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं से संवाद करेंगे. संवाद होगा नौकरी से जुड़ा हुआ जिसे नाम दिया गया है नौकरी संवाद बिहार के साथ.
चुनावी मुद्दा नौकरी!
तेजस्वी यादव ने इस बार दस लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा कर बिहार चुनाव का मुद्दा पहले ही तय कर दिया है. इसका नतीजा यह हुआ कि उनके विरोधी दलों को भी रोजगार से संबंधित वायदे अपने संकल्प पत्र में शामिल करने पड़े. बिहार में बेरोजगारी के स्तर को देखते हुए आरजेडी ने इसे पूरी तरह भुनाने की तैयारी कर ली है.