बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोट कर लीजिए ये तारीख, पहली बार लटका बिहार विधानसभा में ताला

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देशभर में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सभी कार्यालयों में ताला लटका दिख रहा है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Mar 25, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 4:36 PM IST

पटना:देशभर में 21 दिनों के लॉक टाउन की घोषणा के बाद सभी कार्यालय में ताला लटका हुआ दिख रहा है. पहली बार बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने भी ताला लटकता मिला. अमूमन सत्र के बाद के विधानसभा और विधान परिषद में कई विधायक-सांसद अपने कागजी कामों के लिए यहां आते हैं.

इसके अलावा इसमें काम करने वाले सचिव और अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी भी यहां रोजाना आते हैं. यहां रोजाना चहल पहल बनी ही रहती है. वहीं, सप्ताह में छुट्टी वाले दिन सफाई कर्मचारियों की चहलकदमी दिखाई देती है. लेकिन लॉकडाउन के ऐलान के बाद से बिहार विधानसभा में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया. वीरान पड़े विधानसभा में लटका ताला, आज की तारीख को ऐतिहासिक बना रहा है.

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन की घोषणा की है. उन्होंने साफतौर से कहा है कि इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय बंद रहेंगे. ईटीवी भारत आप सभी से अपील करता है कि आप अपने घरों में कैद रहें, सावधान रहें. हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

परिसर में पसरा सन्नाटा
  • सटीक खबरों के लिए हमारे साथ बनें रहें. आप हमें फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते हैं. हमारे ऐप को डाउनलोड करना न भूलें.
Last Updated : Mar 25, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details