पटनाः हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह आज पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया. उन्हें लगता है कि वह आत्मनिर्भर बिहार का चेहरा हो सकती हैं.
BJP में शामिल होने के बाद पहली बार बिहार पहुंची श्रेयसी, जमुई से ठोक सकती हैं ताल - bihar mahasamar
नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने अभी कोई घोषणा नहीं की हैं. पार्टी का जो निर्णय होगा उसका पालन करूंगी. पार्टी चुनाव लड़ने को कहेगी तो जरूर लड़ूंगी.
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के अलग रुख के सवाल पर श्रेयसी ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं सभी के साथ है. जो भी बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं, सभी के लिए बधाई है. श्रेयसी ने कहा कि मैं बीजेपी का हिस्सा हूं और पार्टी का जिसके साथ गठबंधन होगा मैं उसके साथ रहूंगी.
पार्टी का आदेश होगा तो लड़ूंगी चुनाव- श्रेयसी
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर श्रेयसी ने कहा कि पार्टी ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है. पार्टी का जो निर्णय होगा उसका पालन करूंगी. पार्टी चुनाव लड़ने बोलेगी तो जरूर लड़ूंगी. बता दें कि श्रेयसी सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके बांका के अमरपुर या जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अमरपुर सीट जेडीयू के खाते में चली गई है. जेडीयू ने वहां से उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है. ऐसे में जमुई सीट से श्रेयसी का टिकट कंफर्म माना जा रहा है. यदि वह इस सीट से चुनाव लड़ती हैं तो उनका सामना आरजेडी के विजय प्रकाश से होगा, जो सीटिंग विधायक भी हैं.