पटना: बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने का फैसला लिया गया है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है. सम्राट चौधरी ने कहा कि 200% ईवीएम से चुनाव होंगे और उसकी तैयारी हो चुकी है. सरकार ने 15,000 ईवीएम और 9,000 कंट्रोल यूनिट खरीदने का फैसला लिया है. अब चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का फैसला आयोग को लेना है.
इसे भी पढ़ें:समस्तीपुर: SBI बैंक से 5 लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ईवीएम से चुनाव
विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव भी ईवीएम से बिहार में कराए जाएंगे. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ईवीएम से लेकर उसके कंट्रोल यूनिट तक खरीदने का फैसला हो चुका है. इसको लेकर कैबिनेट में भी डिसीजन हो चुका है. बिहार में पंचायत चुनाव पहले बैलेट से ही कराए जाते रहे हैं.